एसएसपी संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में त्वरित पुलिस कार्रवाई, महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता का परिचय
मुजफ्फरनगर, 02 नवम्बर 2025 —
जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री यतेन्द्र सिंह नागर और थाना प्रभारी निरीक्षक मीरापुर श्री ओमप्रकाश सिंह की देखरेख में की गई।
📝 घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को पीड़िता द्वारा थाना मीरापुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि रिजवान पुत्र जैगम निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 196/2025, धारा 69 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार थाना मीरापुर पर मिशन शक्ति और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 01 नवम्बर 2025 को मोन्टी तिराहे के पास से वांछित अभियुक्त रिजवान पुत्र जैगम को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
👮♀️ गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
1️⃣ रिजवान पुत्र जैगम
निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना ककरौली, जनपद मुजफ्फरनगर
📜 पंजीकृत अभियोग:
मु.अ.सं. 196/2025 धारा 69 बीएनएस, थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर
👩✈️ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 श्री भूपेन्द्र सिंह, थाना मीरापुर
- म0उ0नि0 ममता अत्री, थाना मीरापुर
- म0का0 242 मधु, थाना मीरापुर
- म0का0 1341 दीपिका शर्मा, थाना मीरापुर
- का0 1893 राहुल सिंह, थाना मीरापुर
💬 वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना:
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल ने टीम की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि —
“महिला सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मिशन शक्ति के अंतर्गत हर पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु पुलिस सदैव तत्पर है।”
💭 प्रेरक पंक्तियाँ:
सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब ‘पुलिस’ के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं...!!
📸 विशेष रिपोर्ट:
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका — “सलाम खाकी”
✍️ मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
#SalamKhaki #MuzaffarnagarPolice #MissionShakti #MirapurPolice #UPPolice #ZameerAlam #AdityaBansal #LawAndOrder #PoliceNews #UPNews #WomenSafety #SalamKhakiExclusive
No comments:
Post a Comment