Advertisement

मुजफ्फरनगर में कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई — मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में चली शानदार कार्रवाई

मुजफ्फरनगर, 02 नवम्बर 2025 —
जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने संयुक्त अभियान के दौरान जानलेवा हमले में वांछित तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो मुठभेड़ में घायल हुए हैं। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्रों का जखीरा और एक थार वाहन (UP 12 BV 7834) भी बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री सिद्धार्थ के. मिश्रा और थाना प्रभारी निरीक्षक श्री बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में की गई।


🔹 घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। विवाद के दौरान एक पक्ष के दीपांशु पुत्र हरेन्द्र (उम्र 35 वर्ष) को गोली मार दी गई। घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और बाद में बेहतर उपचार हेतु मेरठ रेफर किया गया, जहाँ वह अभी उपचाराधीन है।

घटना के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 387/25 धारा 191(2)(3)/190/109(1)/352/351(3) बीएनएस व धारा 7 सीएलए के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी, सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया।


🚨 मुठभेड़ की कार्यवाही का घटनाक्रम

आज दिनांक 02 नवम्बर 2025 को संयुक्त पुलिस टीम संदिग्ध थार वाहन का पीछा कर रही थी। गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत दूसरा बैरियर लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने बैरियर तोड़ते हुए भागने की कोशिश की।
पीछा करते हुए पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। आत्मसमर्पण की चेतावनी देने पर भी बदमाश फायरिंग करते रहे, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए और एक को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।


🔫 गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पते:

1️⃣ राजा उर्फ राज पुत्र स्व. सुमित, निवासी ग्राम सलेमपुर, थाना कोतवाली नगर (घायल)
2️⃣ अशजद पुत्र नसीम, निवासी मोहल्ला प्रेमपुरी, थाना कोतवाली नगर (घायल)
3️⃣ चिराग पंवार पुत्र दिनेश पंवार, निवासी मोहल्ला प्रेमपुरी, थाना कोतवाली नगर


⚔️ बरामदगी का विवरण:

  • 01 अवैध तमंचा 32 बोर
  • 01 पिस्टल 32 बोर बिना मैगजीन
  • 01 अवैध तमंचा 315 बोर
  • 02 जिंदा कारतूस 32 बोर
  • 03 जिंदा कारतूस 315 बोर
  • 01 खोखा कारतूस 32 बोर
  • 01 खोखा कारतूस 315 बोर
  • 01 थार कार नं. UP 12 BV 7834

👮‍♂️ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

इस शानदार कार्रवाई में थाना कोतवाली नगर व एसओजी टीम के अधिकारी व जवान शामिल रहे, जिनमें प्रमुख नाम हैं —
प्रभारी निरीक्षक श्री बबलू सिंह, व0उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री मोहित प्रभारी एसओजी टीम, उ0नि0 श्री अजय गौड़, उ0नि0 श्री संजय सोलंकी, है0का0 नितिन मलिक, है0का0 सचिन अत्री, का0 रवि राणा, का0 ललित पायल सहित अन्य पुलिसकर्मी।


💬 एसपी नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत ने कहा:

“मुजफ्फरनगर पुलिस अपराध पर सख्त है। अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता। जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”


💭 प्रेरणादायक संदेश:

सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है —
तब ‘पुलिस’ के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!


📸 विशेष रिपोर्ट:

पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका“सलाम खाकी”
✍️ मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
#SalamKhaki #MuzaffarnagarPolice #PoliceEncounter #SPSatyanarayanPrajapat #UPPolice #ZameerAlam #PoliceNews #LawAndOrder #UPNews



No comments:

Post a Comment