मुज़फ्फरनगर।
अपराध के खिलाफ पुलिस की सख़्त कार्रवाई और जनता के विश्वास को मजबूत करने का एक और उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला, जब मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक श्री भानु भास्कर ने थाना बुढ़ाना और शाहपुर पुलिस टीम को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें हाल ही में हुई भीषण मुठभेड़ में शौर्य और तत्परता का परिचय देने के लिए दिया गया।
दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को थाना बुढ़ाना क्षेत्र में बुढ़ाना और शाहपुर पुलिस की संयुक्त टीम का सामना एक कुख्यात अपराधी महताब उर्फ गलकटा पुत्र अब्बास से हुआ। इस दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें महताब घायल हो गया। घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, महताब उर्फ गलकटा एक शातिर लुटेरा और डकैत था, जिसके खिलाफ 18 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराएँ शामिल थीं। उस पर ₹1 लाख का इनाम भी घोषित था।आज दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में बुढ़ाना मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने एडीजी मेरठ जोन श्री भानु भास्कर से उनके कार्यालय पर भेंट की। इस अवसर पर एडीजी महोदय ने टीम को सम्मानित करते हुए कहा —
“पुलिस की इस तरह की साहसिक कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त होते हैं और आमजन का पुलिस पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ होता है। मुज़फ्फरनगर पुलिस की यह सफलता न केवल अपराधियों के खिलाफ सख़्त संदेश है बल्कि समाज में सुरक्षा और न्याय की भावना को भी मजबूत करती है।”
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना श्री सुभाष अत्री, थानाध्यक्ष शाहपुर श्री मोहित चौधरी सहित दोनों थानों की पुलिस टीम मौजूद रही।
📰 रिपोर्टर: ज़मीर आलम
📍 मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
📘 पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका — "सलाम खाकी"
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
#SalaamKhaki #MuzaffarnagarPolice #UPPolice #ADGMeerutZone #CrimeFreeUP #LawAndOrder #PoliceRespect
No comments:
Post a Comment