Advertisement

थाना शाहपुर का आकस्मिक निरीक्षण: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दिए सख्त दिशा-निर्देश

मुजफ्फरनगर, 20 सितम्बर 2025 (देर रात) – कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल ने थाना शाहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान श्री बंसल ने थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का गहन अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, विवेचना कक्ष और कम्प्यूटर कक्ष का जायजा लिया। इस मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि कार्यप्रणाली और अधिक सुदृढ़ हो सके।

विशेष रूप से उन्होंने थाने पर नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया और मिशन शक्ति फेज-05 के तहत की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर ठोस और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का यह औचक निरीक्षण न केवल थाने की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन था बल्कि पुलिस बल को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक सतर्क व सक्रिय रहने का संदेश भी था।


पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
#salamkhaki


No comments:

Post a Comment