Advertisement

थाना शाहपुर में सघन चेकिंग अभियान: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

मुजफ्फरनगर, 20 सितम्बर 2025 – जनपद में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल ने थाना शाहपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान श्री बंसल ने कस्बा शाहपुर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की गहन जांच की गई और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही भी अमल में लाई गई।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए लगातार ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

यह अभियान न केवल सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की पहल थी, बल्कि यातायात नियमों के पालन को लेकर जनता में जागरूकता फैलाने का भी प्रयास था।


पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
#salamkhaki


No comments:

Post a Comment