शामली/ऊन (1 सितम्बर 2025)।
उत्तर प्रदेश पुलिस का एक जवान, जो छुट्टी पर अपने घर आया था, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का शिकार हो गया। ऊन तहसील क्षेत्र में बीती रात करीब 11 बजे 32 वर्षीय सिपाही नरेंद्र कश्यप अपने कमरे में मृत पाए गए। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, नरेंद्र कश्यप चार दिन पहले थाना झिंझाना के रजाक नगर गांव में अपने ताऊ के निधन पर घर आए थे। सोमवार की सुबह उन्हें अपनी ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। मृतक नोएडा के दादरी में डायल 112 पर तैनात बताए गए हैं। परिजनों ने बताया कि नरेंद्र रात करीब आधा घंटा पहले ही नीचे से ऊपर अपने कमरे में गए थे। कुछ देर बाद वे कमरे में मृत अवस्था में पाए गए। कमरे में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन किसी भी तरह की आवाज या विवाद की जानकारी नहीं मिली।इस बीच, मृतक के पिता रामानंद ने अपनी बहू पर आरोप लगाए हैं, वहीं मृतक की पत्नी कविता ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि “मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है”।
नरेंद्र अपने पीछे पत्नी के अलावा दो मासूम बच्चों — चार साल का बेटा और दो साल की बेटी — को छोड़ गए हैं। वे 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे और उनकी शादी कोरोना काल (साल 2020) में हुई थी।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की प्रक्रिया जारी है।
📌 बाईट:
- रामानंद, मृतक का पिता
- पारिवारिक भाई
✍️ खास रिपोर्ट
शौकीन सिद्दीकी / तल्हा मिर्जा
"सलाम खाकी" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📧 salamkhaki@gmail.com
🌐 www.salamkhaki.com
#salamkhaki
No comments:
Post a Comment