मुज़फ्फरनगर। लगातार बरस रही मूसलाधार बारिश ने आम जनता ही नहीं, बल्कि पुलिस महकमे को भी हलकान कर दिया है। हालात ऐसे बने कि पुलिस लाइन स्थित आवासीय क्वार्टरों में छत से पानी टपकने लगा, नालियाँ भर गईं और सेफ्टी टैंक ओवरफ्लो हो गए। हालात बिगड़ते देख सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा स्वयं पुलिस लाइन पहुँचे और मौके पर खड़े होकर हालात का जायज़ा लिया।
क्वार्टरों का निरीक्षण, परिजनों से खुलकर संवाद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक और ब्लॉक इंचार्जों के साथ मिलकर पुलिस लाइन के सभी आवासीय क्वार्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे खुद पुलिस कर्मियों और उनके परिवारजनों के बीच पहुँचे। परिवारजनों ने खुलकर अपनी पीड़ा सुनाई—कहीं छतों से पानी टपक रहा था, तो कहीं गंदगी और ओवरफ्लो की समस्या ने जीना दूभर कर दिया था।
“पुलिस परिवार की परेशानी मेरी प्राथमिकता”
समस्याएँ सुनकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा सख़्त दिखे। उन्होंने मौके पर ही प्रतिसार निरीक्षक को आदेश दिया कि विशेष फंड से तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कराया जाए और एक-एक समस्या का समाधान बिना देर किए किया जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा—
“पुलिस कर्मियों और उनके परिवारजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनकी सुरक्षा और सुविधा मेरी प्राथमिकता है।”
थानों में भी निरीक्षण अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने स्पष्ट कर दिया कि केवल पुलिस लाइन ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के थानों का भी निरीक्षण होगा। इसके लिए पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि लगातार हो रही बारिश के बीच किसी भी थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों या उनके परिजनों को समस्या का सामना न करना पड़े।
पुलिस महकमे में बना चर्चा का विषय
No comments:
Post a Comment