शामली। जनपद शामली ने सोमवार को अपने नए पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह का स्वागत किया, लेकिन कप्तान ने पदभार ग्रहण करते ही अपने तेवर से साफ कर दिया कि उनका स्वागत सिर्फ फूल-मालाओं से नहीं, बल्कि सख़्ती और जिम्मेदारी से होगा।
पुलिस लाइन सभागार में हुई पहली बैठक में कप्तान ने सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और शाखा प्रभारी अधिकारियों को एक-एक कर खड़ा किया और जिले की कानून-व्यवस्था का पूरा हाल जाना। उन्होंने अधिकारियों से सीधे शब्दों में कहा— अब जिले में ढिलाई नहीं चलेगी, जनता को सुरक्षा चाहिए और अपराधियों को डर।
त्योहारों को देखते हुए उन्होंने गश्त, चेकिंग और चौकसी बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए। संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ को प्राथमिकता बनाने के आदेश दिए। कप्तान ने यहां तक साफ कर दिया कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी ड्यूटी में कोताही बरतेगा, वह खुद कार्रवाई के घेरे में आएगा।
बैठक में कप्तान का अंदाज़ देखकर अधिकारियों में अनुशासन का माहौल साफ झलकने लगा। नरेन्द्र प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि पुलिस की छवि जनता की नज़रों में सकारात्मक बने, इसके लिए हर पुलिसकर्मी का आचरण शालीन और मित्रवत होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment