Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आकस्मिक निरीक्षण: पुरकाजी थाना में दिए सख्त दिशा-निर्देश

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 11 सितम्बर 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने थाना पुरकाजी का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करना रहा।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी महोदय ने थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, भोजनालय एवं कम्प्यूटर कक्ष का बारिकी से अवलोकन किया। उन्होंने त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और टॉप-10 अपराधियों की सूची की जांच की और निर्देश दिए कि अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाए तथा नये सिरे से टॉप-10 अपराधियों की पहचान कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

एसएसपी ने थानाक्षेत्र में शातिर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने आम जनता के साथ पुलिसकर्मियों को शालीनतापूर्ण व्यवहार अपनाने, महिला सम्बन्धी अपराधों की त्वरित जांच कर प्राथमिकता से कार्यवाही करने और थानाक्षेत्र में नियमित गश्त (पैट्रोलिंग) करने के सख्त निर्देश दिए।

यह निरीक्षण न सिर्फ पुलिस प्रशासन को सजग बनाएगा बल्कि स्थानीय नागरिकों में भी कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा मजबूत करेगा।


✍️ पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
मुजफ्फरनगर से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

📌 #salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com

No comments:

Post a Comment