मेरठ (उत्तर प्रदेश)।
थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के कबाड़ी बाजार में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने प्रतिबंधित रेड लाइट एरिया में छापा मारकर बड़ा खुलासा किया। इस कार्रवाई में 21 युवतियां और बच्चों को रेस्क्यू कराया गया, जबकि मौके से 10 युवकों को हिरासत में लिया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक कोठा संचालिका और उसके साथी को गिरफ्तार किया। रेस्क्यू की गई युवतियों और बच्चों को सुरक्षित रूप से नारी निकेतन भेजा गया है।
कैसे हुई कार्रवाई?
दिल्ली की मिशन मुक्ति फाउंडेशन को सूचना मिली थी कि कबाड़ी बाजार स्थित रेड लाइट एरिया में जबरन युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा है। संस्था ने यह मामला एसएसपी मेरठ विपिन ताडा के संज्ञान में लाया।सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीओ ब्रह्मपुरी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। जैसे ही पुलिस ने कबाड़ी बाजार के एक बंद पड़े कोठे में दबिश दी, वहां खलबली मच गई। पुलिस ने करीब दो दर्जन युवतियों और बच्चों को मुक्त कराया, जिनमें नाबालिग भी शामिल थे।
कोर्ट के आदेश और कोठों का खेल
गौरतलब है कि हाई कोर्ट के आदेश पर मेरठ के रेड लाइट एरिया को काफी पहले बंद कर दिया गया था। हालांकि कुछ कोठा संचालक कोर्ट का सहारा लेकर कुछ शर्तों पर संचालन की अनुमति ले बैठे। इन्हीं शर्तों की आड़ में फिर से अवैध धंधा पनपने लगा।पीड़ित की आपबीती
इस कार्रवाई के दौरान राजस्थान की एक महिला भी सामने आई। उसने बताया कि वह मेरठ एक डॉक्टर से मिलने आई थी और कबाड़ी बाजार में अपने रिश्तेदार से मिलने गई थी। इसी दौरान छापा पड़ गया और उसकी बहन की बेटी को भी पुलिस अपने साथ ले गई है।पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस फिलहाल हिरासत में लिए गए युवकों और कोठा संचालिका से पूछताछ कर रही है। जांच के बाद इस पूरे रैकेट की परतें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
✍️ रिपोर्ट: मनीष सिंह
📌 मेरठ, उत्तर प्रदेश से “सलाम खाकी” के लिए खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
#salamkhaki
No comments:
Post a Comment