मुजफ्फरनगर, 12 सितम्बर 2025।
शासन द्वारा निर्गत आदेशों एवं निर्देशों के क्रम में आज पुलिस कार्यालय मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंचे।
जनसुनवाई में उपस्थित नागरिकों की शिकायतों को एसएसपी महोदय ने न केवल ध्यानपूर्वक सुना, बल्कि उनके शीघ्र, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित भी किया। विशेष ध्यान महिला सुरक्षा पर दिया गया। महिला अपराधों से सम्बन्धित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, एसएसपी ने तत्काल ‘क्विक रिस्पॉन्स टीम (महिला विंग)’ को मौके पर भेजने का आदेश दिया। यह कदम जिले में महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।जनसुनवाई के दौरान यह स्पष्ट किया गया कि शासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और न्याय सुनिश्चित करना है। एसएसपी वर्मा ने आश्वस्त किया कि हर शिकायत का समाधान समयबद्ध और निष्पक्ष रूप से किया जाएगा।
✍️ पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
#salamkhaki
No comments:
Post a Comment