शासन द्वारा निर्गत आदेशों और निर्देशों के क्रम में आज पुलिस कार्यालय मुज़फ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान आम जनता ने अपनी समस्याएँ और शिकायतें सामने रखीं। एसएसपी महोदय ने प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए। विशेष रूप से महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लिया गया। इस दौरान एक शिकायत सामने आते ही तत्काल क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग) को मौके पर रवाना किया गया। यह पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाता है कि महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। जनसुनवाई की यह पहल आमजन और पुलिस के बीच भरोसे को और मजबूत करती है। लोग खुलकर अपनी समस्याएँ सामने रखते हैं और अधिकारियों द्वारा तुरंत कार्यवाही का भरोसा उन्हें राहत पहुँचाता है। मुज़फ्फरनगर के एसएसपी श्री संजय कुमार वर्मा ने साफ कहा कि हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।📌 पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए
मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
#salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment