Advertisement

मुजफ्फरनगर: थाना जानसठ पर विवेचकों का अर्दली रूम, एसपी ग्रामीण ने दिए सख्त निर्देश

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल ने थाना जानसठ पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने विवेचकों और अन्य पुलिस अधिकारियों को समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्ता पूर्वक विवेचनाओं के निस्तारण तथा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश दिए।


अर्दली रूम की मुख्य बातें

  1. लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण:

    • सभी विवेचकों को निर्देश दिया गया कि वे थानों पर लंबित मामलों का निष्पक्ष और शीघ्र निस्तारण करें।
    • महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्र और वांछित/वारंटी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
  2. सुरक्षा और कानून व्यवस्था:

    • थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, जुआ और सट्टा की रोकथाम।
    • शातिर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर्स का सत्यापन।
    • आम जनता के साथ शालीनतापूर्ण व्यवहार
    • नियमित पैट्रोलिंग सुनिश्चित करना।
  3. गैंगस्टर अधिनियम और संपत्ति जब्ती:

    • धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के निर्देश।
    • हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चेकिंग
    • फ्लाई सीट में चेकिंग प्रविष्टियां पूर्ण कराना

उपस्थित अधिकारी

अर्दली रूम के दौरान क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री यतेन्द्र नागर सहित थाना जानसठ पर नियुक्त विवेचकों और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


यह अर्दली रूम मुजफ्फरनगर पुलिस की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।


🖊️ विशेष रिपोर्ट — सलाम खाकी
✍️ पत्रकार – ज़मीर आलम

📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com

#salamkhaki #MuzaffarnagarPolice #PoliceAction #JanSathPolice #LawAndOrder #CrimeControl #PoliceReport #ZameerAlam #SalamKhakiReport


No comments:

Post a Comment