मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।
जनपद मुजफ्फरनगर में लम्बित माल/वाहन निस्तारण अभियान के अंतर्गत थाना तितावी पुलिस ने आज 09.09.2025 को वर्ष 2023 से थाने पर खड़े 25 वाहनों की नीलामी कर निस्तारण कराया। इस नीलामी से GST सहित कुल 4,77,900 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
नीलामी का विवरण
- दो पहिया वाहन: 24
- चार पहिया वाहन: 01
नीलामी माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आयोजित की गई।
उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी
- क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु/थाना प्रभारी तितावी: श्री मनोज गंगवार
- नायब तहसीलदार बघरा: श्री हरेन्द्रपाल सिंह
- थानाध्यक्ष तितावी: श्री पवन कुमार
- व0उ0नि0: श्री मोहित सिंह
- हैड मोहर्रिर: अनुज सागर
इस अभियान का संचालन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में किया गया, जबकि पूरे अभियान का निर्देशन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
नीलामी और लम्बित वाहनों के निस्तारण से न केवल थाने पर जगह खाली हुई, बल्कि राजस्व की प्राप्ति और कानून व्यवस्था की मजबूती भी सुनिश्चित हुई।
🖊️ विशेष रिपोर्ट — सलाम खाकी
✍️ पत्रकार – ज़मीर आलम
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
#salamkhaki #TithaviPolice #VehicleAuction #MuzaffarnagarPolice #PoliceAction #LawAndOrder #CrimeControl #ZameerAlam #SalamKhakiReport
No comments:
Post a Comment