बारावफात (ईद-ए-मिलाद-उन-नबी) पर्व के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्द का अद्भुत माहौल देखने को मिला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखते हुए पर्व को सकुशल सम्पन्न कराया।
सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री सिद्धार्थ के. मिश्रा ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस बल के साथ स्वयं मौजूद रहकर बारावफात जुलूस की निगरानी की और हर पल की स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी। उनके नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा बल्कि यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से संचालित किया।
धार्मिक आयोजनों में अक्सर देखा जाता है कि भीड़भाड़ और मार्ग जाम जैसी चुनौतियाँ सामने आती हैं, लेकिन इस बार पुलिस की सक्रियता और सतर्कता ने यह साबित कर दिया कि समन्वय और योजनाबद्ध व्यवस्था से हर मुश्किल को आसान बनाया जा सकता है।
मुजफ्फरनगर में आयोजित यह जुलूस पूर्णत: शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन के सहयोगी बनकर भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।
✍️ खास रिपोर्ट : ज़मीर आलम
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” से
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📩 salamkhaki@gmail.com
#salamkhaki
No comments:
Post a Comment