अपराध नियंत्रण और निष्पक्ष विवेचना को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल ने थाना रतनपुरी का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का अवलोकन किया तथा महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, विवेचना कक्ष और कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।📌 विवेचकों का अर्दली रूम
थाना निरीक्षण के उपरान्त एसपी ग्रामीण ने विवेचकों का अर्दली रूम किया। इस दौरान उन्होंने थानों पर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए सभी विवेचकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—- सभी विवेचनाओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए।
- महिला सम्बन्धी अपराधों को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर कार्रवाई की जाए।
- वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
- शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय गश्त और सख़्त निगरानी रखी जाए।
📌 निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह, थाना प्रभारी रतनपुरी श्री राकेश कुमार सहित पुलिस के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।यह आकस्मिक निरीक्षण न सिर्फ पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास है, बल्कि जनता में विश्वास कायम करने की दिशा में भी एक ठोस कदम है।
✍️ पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए मुजफ्फरनगर से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट।
📞 8010884848
#salamkhaki
No comments:
Post a Comment