Advertisement

यूपी पीईटी परीक्षा-2025 : मुज़फ्फरनगर में सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता, प्रशासन सतर्क

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी (PET) परीक्षा-2025 जनपद मुज़फ्फरनगर में 06 व 07 सितम्बर को आयोजित की जा रही है। परीक्षा को नकल विहीन, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारियां की हैं।

आज दिनांक 06 सितम्बर 2025 को जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने एस.डी. इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज और जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित कई केंद्रों की व्यवस्थाओं को परखा।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा इंतज़ामों का बारीकी से जायज़ा लिया। परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, जैमर, बायोमैट्रिक स्कैनर, मुख्य प्रवेश द्वार की चेकिंग व्यवस्था, शौचालय व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का परीक्षण किया गया। साथ ही, अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन व बैग रखने के लिए की गई व्यवस्था को भी परखा गया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिए कि —

  • प्रत्येक अभ्यर्थी की सख्त चेकिंग और प्रवेश पत्र सत्यापन के बाद ही प्रवेश दिया जाए।
  • किसी भी स्थिति में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा कक्ष में न ले जाने दिया जाए।
  • अगर किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने या अन्य किसी प्रकार की दिक्कत हो तो पुलिस व प्रशासन हर संभव मदद करें।

प्रशासन की ओर से कहा गया है कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। वहीं, नकल रोकने और अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिए परीक्षा हॉल और परिसर में जैमर लगाए गए हैं।

अभ्यर्थियों को ट्रैफिक की समस्या न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती की गई है।

मुज़फ्फरनगर पुलिस-प्रशासन का दावा है कि PET परीक्षा को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।

✍️ खास रिपोर्ट : ज़मीर आलम 📍 मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश 📖 पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका – सलाम खाकी #salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamhakhi@gmail.com

No comments:

Post a Comment