Advertisement

कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की रात्रि जोनल चेकिंग

मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश।

जनपद में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल ने 23 सितंबर 2025 की देर रात थानाक्षेत्र बुढाना, शाहपुर और रतनपुरी में व्यापक जोनल चेकिंग अभियान चलाया।

आकस्मिक निरीक्षण और दिशा-निर्देश

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न स्थानों पर तैनात पीआरवी वाहनों, गश्ती दलों और पुलिस बल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:

  • रात्रि ड्यूटी में सतर्कतापूर्वक और पूरी मुस्तैदी के साथ गश्त करना।
  • मुख्य मार्गों, बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखना।
  • संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की कड़ाई से चेकिंग कर उनकी सत्यापन कार्रवाई करना।
  • किसी भी आपराधिक गतिविधि/घटना की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुँचकर प्रभावी कार्रवाई करना।
  • आमजनमानस के प्रति संवेदनशील और व्यवहारिक रवैया अपनाकर पुलिस-जन सहयोग बढ़ाना।
  • थानों पर पंजीकृत अभियोगों में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सक्रियता दिखाना।

उद्देश्य और महत्व

इस रात्रि जोनल चेकिंग का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल का यह अभियान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


✍️ खास रिपोर्ट:
ज़मीर आलम, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए

📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com

#salamkhaki


No comments:

Post a Comment