"गढ़ी पुख्ता में छात्रों को मिला संदेश – ‘नशे से दूर रहो, माफ़ नहीं होंगे सौदागर’"
"छोटे पुर्ज़ों से बड़े सरगनाओं तक – पुलिस ने बना ली है पूरी लिस्ट?"
गढ़ी पुख्ता (शामली)।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ़ जंग छेड़ दी है। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा अभियान ने कस्बे गढ़ी पुख्ता में भी दस्तक दी।
बुधवार को कच्ची गढ़ी स्थित चौ. धीरज सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित विशेष कार्यक्रम ने छात्रों को जागरूक किया और नशा कारोबारियों के लिए यह साफ संदेश दे दिया – अब उनकी खैर नहीं।
🔹 छात्र-छात्राओं से सीधी अपील
चौकी प्रभारी गौरव चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा –
"नशे से दूर रहना ही सुरक्षित भविष्य की पहली शर्त है।"
उन्होंने छात्र-छात्राओं को न सिर्फ़ खुद को बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव से बचाने की सलाह दी।
सबसे अहम बात – उन्होंने सभी बच्चों को अपना मोबाइल नंबर देकर कहा कि –
"अगर कहीं भी नशे का कारोबार दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।"
🔹 सिर्फ छोटे नहीं, बड़े सरगनाओं पर भी शिकंजा
गौरव चौहान ने साफ शब्दों में कहा –
- पुलिस केवल छोटे अपराधियों तक सीमित नहीं रहेगी।
- इस गोरखधंधे के बड़े सरगनाओं की पहचान कर उन्हें भी सलाखों के पीछे पहुँचाया जाएगा।
- नशे से अर्जित अवैध संपत्ति को जब्त कर अपराधियों को आर्थिक रूप से भी कमज़ोर किया जाएगा।
🔹 जागरूकता और कार्रवाई – दोनों मोर्चों पर हमला
ऑपरेशन सवेरा का मकसद केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं बल्कि समाज में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाना भी है।
- स्कूल और कॉलेज के युवाओं को नशे के खतरों से आगाह किया जा रहा है।
- परिवार और समाज को इस मुहिम से जोड़ने के लिए लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
🔹 कार्यक्रम में गूंजा संकल्प
इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, शिक्षक-शिक्षिकाएं और सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
हर चेहरे पर एक ही भाव साफ था –
"नशे से नफ़रत, समाज से मोहब्बत!"
No comments:
Post a Comment