Advertisement

ज़िलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पिरान कलियर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया

हरिद्वार/पिरान कलियर। आगामी उर्स मेला पिरान कलियर को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारियों को लेकर प्रशासन एवं पुलिस विभाग पूरी तरह सक्रिय नज़र आ रहा है। इसी कड़ी में आज हरिद्वार के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पिरान कलियर मेला क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में मौजूद व्यवस्थाओं का गहन जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

निरीक्षण के प्रमुख बिंदु

  • यातायात व्यवस्था : भीड़ के समय जाम की स्थिति न बने, इसके लिए ट्रैफिक प्लान पर विस्तृत चर्चा हुई।
  • सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन : श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती एवं अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम की समीक्षा की गई।
  • साफ–सफाई एवं पेयजल आपूर्ति : अधिकारियों ने निर्देश दिए कि पूरे मेला क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो।
  • प्रकाश व्यवस्था : श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु रात के समय पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
  • स्वास्थ्य सुविधाएँ : किसी भी आपात स्थिति के लिए चिकित्सकीय टीम एवं एम्बुलेंस को चौकस रखने के निर्देश दिए गए।

कलियर थाने की प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने कलियर थाने की प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भूमि के उपयोग और आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श हुआ।

प्रशासन की प्रतिबद्धता

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मेला क्षेत्र में आने वाले देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के समय मौजूद अधिकारी

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ, क्षेत्राधिकारी रुड़की, थानाध्यक्ष पिरान कलियर, तथा अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


👉 पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए हरिद्वार, उत्तराखंड से पत्रकार तसलीम अहमद की रिपोर्ट।

📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com

#salamkhaki


No comments:

Post a Comment