Advertisement

ऑपरेशन सवेरा : सहारनपुर मंडल में नशामुक्ति की नई पहल

दिनांक – 18 अगस्त 2025 | विशेष रिपोर्ट – ज़मीर आलम, "सलाम खाकी"

सहारनपुर मंडल प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संचालित अभियान “ऑपरेशन सवेरा” अब लगातार समाज में नई उम्मीद की किरण बनता जा रहा है। इसी क्रम में आज श्रीमान मंडलायुक्त, सहारनपुर मंडल एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र ने जिला अस्पताल सहारनपुर परिसर स्थित नशामुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

नशामुक्ति केंद्र का निरीक्षण और संवाद

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने नशामुक्ति केंद्र की व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र में उपचाराधीन व्यक्तियों से आमने-सामने वार्ता की, उनकी समस्याओं को सुना और उनके मनोबल को बढ़ाया।

चिकित्सकों से मुलाकात कर यह जानकारी ली गई कि नशे की लत के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान किस प्रकार की जा सकती है। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि इन लक्षणों के बारे में समाज को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि समय रहते परिवार और समाज मिलकर युवाओं को इस विनाशकारी आदत से बचा सकें।

अधिकारियों के दिशा-निर्देश

निरीक्षण उपरांत मंडलायुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नशा मुक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी, परिणामोन्मुखी एवं जनजागरूकता आधारित बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान को केवल दवाओं तक सीमित न रखकर, परामर्श, पुनर्वास और समाज में पुनः मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में ठोस कार्य किया जाए।

समाज को संदेश

“ऑपरेशन सवेरा” केवल एक अभियान नहीं बल्कि नशे की अंधेरी राह से समाज को उजाले की ओर ले जाने का मिशन है। पुलिस और प्रशासन की इस पहल के जरिए यह संदेश दिया जा रहा है कि समाज को नशे के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा।

नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को खोखला कर देता है। ऐसे में नशामुक्ति केंद्र की यह कोशिश कि प्रभावित व्यक्ति न केवल स्वस्थ हों बल्कि पुनः आत्मसम्मान के साथ जीवन जी सकें, निश्चित ही सराहनीय है।


✍️ विशेष संवाददाता – ज़मीर आलम
राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "सलाम खाकी"
दिल्ली से प्रकाशित | मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश डेस्क
📞 8010884848 | 🌐 www.salamkhaki.com | ✉️ salamkhaki@gmail.com

#salamkhaki #ऑपरेशन_सवेरा #Saharanpur #NashaMukti #PoliceInitiative #SocialAwareness


No comments:

Post a Comment