Advertisement

साइबर सेल ने ठगी के शिकार उपभोक्ता को दिलाई राहत, वापस कराई 24 हजार की रकम

✍️ रिपोर्ट: पंकज उपाध्याय, थानाभवन (शामली)

आज के डिजिटल युग में जहां तकनीक ने जीवन को सरल बनाया है, वहीं साइबर अपराधियों के लिए भी नए रास्ते खोल दिए हैं। आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें आम लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं। लेकिन इस बार साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई ने एक पीड़ित को बड़ी राहत पहुंचाई है।

शामली जिले के थाना थानाभवन क्षेत्र के गांव लतीफगढ़ निवासी राजबीर सिंह पुत्र सुक्कड़ 13 अगस्त को साइबर ठगी का शिकार हो गए। राजबीर सिंह के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) खाते से 24,000 रुपये अचानक डेबिट हो गए। खाते से रकम कटते ही जब मोबाइल पर मैसेज आया तो राजबीर सिंह के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत थाना थानाभवन में इसकी सूचना दी और साथ ही ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही

शिकायत मिलते ही थानाभवन व शामली साइबर सेल टीम ने बिना समय गंवाए सक्रियता दिखाई। संबंधित बैंक से लगातार पत्राचार किया गया और तकनीकी जांच के माध्यम से ठगी से निकाले गए पैसों का पता लगाया गया। पुलिस की सजगता और सटीक कार्रवाई का नतीजा यह रहा कि कुछ ही दिनों में पूरा 24,000 रुपये वापस राजबीर सिंह के खाते में जमा करा दिए गए।

पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान

रकम वापस मिलने के बाद पीड़ित राजबीर सिंह के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। ठगी का शिकार होने के बाद उन्हें उम्मीद कम ही थी कि उनके पैसे वापस आएंगे, लेकिन साइबर सेल की मेहनत और सजगता ने उनका भरोसा कायम रखा।

थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि, “साइबर क्राइम की शिकायतें मिलते ही टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं। हमारा प्रयास है कि हर पीड़ित को समय रहते राहत मिले और लोग साइबर अपराधियों से सतर्क रहें।”

जनता के लिए सीख

यह मामला उन सभी के लिए एक सबक है जो डिजिटल लेन-देन करते हैं।

  • किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें।
  • बैंक की गोपनीय जानकारी जैसे OTP, पासवर्ड, ATM PIN किसी के साथ साझा न करें।
  • साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत नजदीकी थाने और www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
  • 1930 पर कॉल करके भी साइबर हेल्पलाइन से मदद ली जा सकती है।

“सलाम खाकी” की ओर से सलाम

देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “सलाम खाकी” पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ईमानदार व त्वरित कार्यवाही की सराहना करती है। साइबर अपराध के दौर में पुलिस का यह प्रयास न केवल पीड़ितों को राहत दे रहा है, बल्कि आम जनता का कानून व्यवस्था पर विश्वास भी मजबूत कर रहा है।


📌 विशेष रिपोर्ट: पंकज उपाध्याय, थानाभवन (शामली), उत्तर प्रदेश


No comments:

Post a Comment