वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश और निर्देशों के क्रम में की गई। पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपुरी के कुशल नेतृत्व में स्वाट टीम प्रथम और थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने संयुक्त रूप से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया।
गिरफ्तार अभियुक्त
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पकड़ा है उनके नाम हैं –
- नावेद पुत्र इरशाद
- मोहम्मद जुबैर पुत्र मंजूर अहमद
दोनों आरोपियों को मौके से असलहा बनाने के उपकरण और अधबनी पिस्टलों के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त नावेद ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि पिस्टल बनाने का सामान उन्हें परवेज उर्फ फर्रो पुत्र खलील अहमद (निवासी मौहल्ला वायसराय बहलीम, थाना कोतवाली, मेरठ) और शादाब पुत्र हाजी जुल्फेकार (निवासी डी-ब्लॉक खुशहाल नगर, लिसाड़ी गेट, मेरठ) लाकर देते थे।
- नावेद और जुबैर मिलकर पिस्टल तैयार करते थे।
- तैयार पिस्टलें परवेज और शादाब ले जाकर बाहर के लोगों को बेचते थे।
- बिक्री से हुई कमाई को चारों लोग आपस में बांट लेते थे।
आरोपियों ने बताया कि वे लोग पिछले 20-25 दिनों से इस फैक्ट्री में पिस्टल बना रहे थे और अब तक कई पिस्टलें बेच चुके हैं। दोनों मिलकर प्रतिदिन एक पिस्टल तैयार करने में सक्षम थे।
पुलिस की बड़ी सफलता
इस खुलासे ने मेरठ पुलिस को बड़ी सफलता दिलाई है। लगातार बढ़ रहे अवैध हथियारों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान अहम माना जा रहा है। पुलिस अब फरार आरोपियों परवेज उर्फ फर्रो और शादाब की तलाश में जुटी हुई है।
क्यों है मामला गंभीर?
मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में अपराधियों के बीच अवैध हथियारों की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में असलहा बनाने वाली फैक्ट्रियां अपराध को और बढ़ावा देती हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल दो सक्रिय आरोपी पकड़े गए बल्कि हथियारों के सप्लाई नेटवर्क तक पहुंचने का सुराग भी मिला है।
✍️ “सलाम खाकी” – पुलिस विभाग को समर्पित राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए मेरठ (उत्तर प्रदेश) से विशेष रिपोर्ट – पत्रकार मनीष सिंह
📞 8010884848
📧 salamkhaki@gmail.com
🌐 www.salamkhaki.com
No comments:
Post a Comment