कैराना। नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सवेरा अभियान ने रविवार देर रात एक और बड़ी सफलता दिलाई। कैराना पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को दबोच लिया। पुलिस की इस कार्रवाई ने नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ने का काम किया है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
मुखबिर की सूचना, दबिश में धर दबोचा
जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक महेश कुमार अपनी टीम के साथ रात में गश्त और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच खुरगान बाईपास रोड पर मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नशीला पदार्थ बेच रहा है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर कार्रवाई की और युवक को मौके पर ही दबोच लिया।
आरोपी ने अपना नाम नौशाद पुत्र बाबू उस, निवासी आज़ाद चौक, थाना कोतवाली जिला शामली (वर्तमान पता कैराना) बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक काली पॉलिथीन में रखी 100 ग्राम स्मैक और 250 रुपये नकद बरामद हुए।
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी और बरामदगी की पूरी प्रक्रिया में सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। मौके की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराकर कार्रवाई को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया।
एसपी का सख्त संदेश
जिला पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने कहा कि ऑपरेशन सवेरा के तहत नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा –
> “जनपद शामली को नशे की जकड़न से बाहर निकालना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस हर स्तर पर सख्त कार्रवाई कर रही है और इस मुहिम को और तेज किया जाएगा।”
सीओ कैराना का बयान
क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह ने कहा कि नशे का कारोबार समाज को खोखला कर रहा है। ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
> “कैराना पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए चेतावनी है कि अब उनका खेल ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है।”
कोतवाली प्रभारी का संकल्प
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समय पाल सिंह अत्री ने स्पष्ट कहा –
> “नशे के सौदागर समाज के दुश्मन हैं। कैराना पुलिस का संकल्प है कि कैराना को नशे के अभिशाप से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा। आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाइयां देखने को मिलेंगी।”
नशे पर लगातार प्रहार
गौरतलब है कि कैराना और आसपास का इलाका नशे के कारोबार को लेकर लंबे समय से संवेदनशील माना जाता है। स्मैक और अन्य नशीले पदार्थ यहां से कई जिलों तक सप्लाई होते हैं। बीते महीनों में पुलिस ने लगातार तस्करों की धरपकड़ की है और उन्हें जेल की हवा खिलाई है।
रविवार रात हुई यह कार्रवाई पुलिस की नशे के खिलाफ प्रतिबद्धता और चुस्त-दुरुस्त कार्यशैली का प्रमाण है। इससे साफ है कि कैराना पुलिस और जिला प्रशासन नशे को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार मैदान में डटा हुआ है।
पुलिस विभाग को समर्पित देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित "सलाम खाकी" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार गुलवेज़ आलम की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment