Advertisement

मेरठ थाना दौराला पुलिस व स्वाट टीम नगर द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के पाँच अभियुक्त/वाहन चोर गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी की गयी 40 मोटर साइकिलें व एक तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद।

मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
 मेरठ द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ व क्षेत्राधिकारी दौराला के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना दौराला व प्रभारी स्वाट टीम नगर के नेतृत्व में दिनांक 01.02.2025 को थाना दौराला पुलिस व स्वाट टीम मेरठ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए द्वारा मुखबिर की सूचना पर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 05 अभियुक्तगण /वाहन चोर 1.रिजवान उर्फ पराठा, 2.अदनान, 3.शादाब, 4.उबैश 5.शोएब उर्फ शिब्बू को थाना दौराला क्षेत्रान्तर्गत A TO Z कालोनी के कट के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिल व निशादेही पर अन्य चोरी की 38 मोटर साइकिलें व एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस के बरामद हुआ। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दौराला अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment