ज्ञात हो दिनाँक 21/11/2024 को थाना आदर्शमण्डी क्षेत्रान्तर्गत वादी श्री शुभम पुत्र सुदेश निवासी मौहल्ला आजादनगर कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली के पिता श्री सुदेश को अभियुक्तगण द्वारा घर से बुलाकर ले जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध में थाना आदर्शमण्डी पर तहरीर दाखिल की गयी थी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना आदर्शमण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । तत्पश्चात दिनाँक 14/01/2025 को थाना आदर्शमण्डी क्षेत्रान्तर्गत खाली प्लाट में एक मानव कंकाल मिला था जिसकी पहचान परिजनों द्वारा अपह्रत सुदेश के रुप में की गयी थी । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना आदर्शमण्डी को निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांक 01.02.2025 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/हत्या में लिप्त अपरधियों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत व्यक्ति की हत्या करने के मामले में लिप्त 03 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना आदर्शमण्डी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
*घटना का उद्दैश्यः-* अभियुक्त हारुन ने पूछताछ पर बताया कि गुड्डी के पति की मृत्यू के बाद गुडडी मेरे साथ मजदूरी करने खेतो मे जाती थी और हम दोनो मे प्रेम हो गया । गुड्डी सुदेश के छोटे भाई ब्रहमपाल की पत्नी थी सुदेश को मेरा गुडडी के घर जाना बुरा लगता था तथा इस बात को लेकर मेरी व सुदेश की कहासुनी भी हुई थी । मैने व गुड़डी तथा रामफल व बूबा नें सुदेश की हत्या की योजना बनाई थी । दिनांक 13.11.2024 को मैने शराब पीने के बहाने सुदेश को संजीव की ट्यूबैल के पास बुलाया था मौके पर रामफल, बूबा व गुड्डी भी आ गये थे । मैने सुदेश पर फावडे से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यू हो गयी थी फिर हमने सुदेश की लाश को पास मे खाली पडे प्लाट मे खडे झाड मे डालकर जला दिया था ।
*नाम व पता अभियुक्तः-*
1.हारुन पुत्र हनीफ निवासी मौहल्ला आजादनगर कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
2.रामफल पुत्र बीजा निवासी मौहल्ला प्रतापनगर कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
3.बूबा पुत्र मंजूरा निवासी मौहल्ला प्रेमनगर कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
4.गुड्डी पत्नी ब्रह्मपाल निवासी मौहल्ला आजदनगर कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.श्री सचिन शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
2.निरीक्षक श्री सुदेश कुमार प्रभारी एसओजी टीम जनपद शामली ।
3.निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
4.उ0नि0 श्री फतेह सिंह प्रभारी सर्विलांस सैल जनपद शामली ।
5.उ0नि0 श्री राहुल सिसौदिया एसओजी टीम जनपद शामली ।
6.उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह एसओजी टीम जनपद शामली ।
7.उ0नि0 देवदत्त शर्मा थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
8.उ0नि0 हंसवीर सिंह थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
9.है0का0 विनित कुमार थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
10.है0का0 विकास राणा थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
11.म0है0का0 कोमल शर्मा थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
12.म0का0 संगीता थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली ।
13.का0 दीपक निर्वाण एसओजी टीम जनपद शामली ।
*नोटः-घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक शामली महोदय द्वारा 25,000/- रुपये के नगद पुरुष्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।*
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment