ज्ञात हो कि दिनांक 07.02.2025 को वादियां श्रीमती रेशमा प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विधालय ग्राम सिम्भालंका जनपद शामली ने विधालय की रसोई से 04 गैस सिलेण्डर व रसोई के बर्तन आदि सामान को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में व दिनांक 08.02.2025 को वादी अंजू कुमार उर्फ काला पुत्र महावीर निवासी ग्राम ताजपुर सिम्भालका के घर से 01 गैस सिलेण्डर व अलमारी तोड़कर 9000/- रुपये की नगद राशि चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर तहरीर दाखिल की गई थी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किये गये थे ।
आज दिनांक 09.02.2025 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चोरी/लूट की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 चोरो को 05 गैस सिलेण्डर व चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 रेहड़ा सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1.अभिलाष उर्फ सानु पुत्र राजपाल निवासी ग्राम सिम्भालका थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
2.विशाल पाल पुत्र ऋषिपाल निवासी मौहल्ला रामसागर गली न0 4 थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.चोरी किये हुए 05 गैस सिलेण्डर ।
2.चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 रेहड़ा ।
रिपोर्ट : शौकीन सिद्दीकी शामली 9760779879, कैमरा मेंन
तल्हा मिर्ज़ा शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment