Advertisement

थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत उधम सिंह स्टेडियम के पास एक युवक पर जानलेवा हमला की घटना का अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, अभियुक्त की निशादेही पर 01 बलकटी बरामद

ज्ञात हो कि दिनांक 06.02.2025 को वादी श्री कमल पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम मुण्डेटकला  थाना आदर्शमंडी जनपद शामली ने अपने भाई अंश जोकि उधम सिंह स्टेडियम में रेस लगाकर घर लौटते समय कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर देने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर लिखित तहरीर दाखिल की गयी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना का अनावरण कर अभियुक्तो की यथाशीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु थानाध्यक्ष थाना कोतवाली शामली को निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांक 09.02.2025 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत उधम सिंह स्टेडियम के पास एक युवक पर जानलेवा हमला की घटना का अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का उद्देश्यः-* अभियुक्त राहुल ने घटना के सम्बन्ध में बताया कि मेरे मौहल्ले का मोनू पुत्र अशोक मेरा दोस्त है । मोनू की साली से अंश पुत्र कर्मपाल निवासी मुण्डेट कला थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली मोबाइल पर बाते करता था । मोनू की साली अंश से शादी करना चाहती थी लेकिन अंश ने उससे शादी करने से मना कर दिया । यह बात मोनू को पता चली तो उसने अंश को कई बार समझाया भी था परंतु अंश ने शादी करने से मना कर दिया । इसी बात पर नाराज होकर मोनू व उसकी साली ने अंश को सबक सिखाने की योजना बनाई ।
योजनानुसार दिनांक 05.02.2025 को मोनू के साथ मै व उत्तम तथा मोनू के दोस्त रजत पुत्र सतीश निवासी मौहल्ला पंसारियान थाना कोतवाली शामली भोला उर्फ शिवांशु पुत्र मुकेश निवासी एकता विहार कॉलोनी पानीपत हरियाणा, अतुल उर्फ गोडहेन्ड पुत्र मांगेराम निवासी अटल विहार थाना कोतवाली शामली जनपद शामली व अन्य दो तीन साथी जिनके नाम मोनू को पता है । हम सब ऊधम सिंह स्टेडियम के पास धर्मवीर कालोनी के पास खडे हो गये और अंश के आने का इंतजार करने लगे कुछ देर बाद अंश स्टेडियम से बाहर आया तो हम सब ने अपने हाथो मे लिये बलकटी, फर्सा व लोहे की सरियो से अंश को जान से मारने की नियत से उस पर वार उसे अधमरी हालत मे छोडकर वहाँ से भाग गये थे  ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता-*
1.उत्तम भाटी पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी अटल विहार नियर एम जी पब्लिक स्कूल थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
2.राहुल पुत्र बिजेन्द्र सैनी निवासी मौहल्ला पंसारियान बडी माता के पास थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
3.निक्की पुत्री रामपाल निवासी छोटी मुण्डेट थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली  ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.व0उ0नि0 श्री नीरज कुमार थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
2.है0का0 सोहित कुमार थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
3.है0का0 मोतीलाल थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
4.है0का0 विकास पूनिया थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
5.म0है0का0 सपना चौधरी थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।

रिपोर्ट शौकीन सिद्दीकी शामली 9760779879 कैमरा मैन तल्हा मिर्ज़ा शामली

No comments:

Post a Comment