शामली थानाभवन। नगर पंचायत थानाभवन ने बुधवार को कस्बे में पॉलिथीन,सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान दुकानदारों से लगभग एक किलोग्राम पॉलिथीन जप्त। नगर पंचायत थानाभवन ने मंगलवार को कस्बे में पॉलिथीन,सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान दुकानदारों से लगभग एक किलोग्राम पॉलिथीन जप्त की गई। नगर पंचायत ईओ के आदेश पर नगर पंचायतकर्मी कस्बे में पॉलिथीन चेकिंग अभियान पर निकले। उन्होंने दुकानदारों व रेहड़ी वालों की चेकिंग के दौरान लगभग एक किलोग्राम पॉलिथीन बरामद की और सात हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। ईओ जितेन्द्र राणा ने बताया कि इस अभियान के दौरान पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। वहीं जिन लोगों से पॉलिथीन नही मिली उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। नगर पंचायत टीम में संजय कुमार लिपिक, मनीष कुमार शर्मा, वसीक अहमद,शुभम कुमार,आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली,
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment