Advertisement

दिनदहाड़े बकरा चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, बकरा बरामद - सीसी कैमरे में हुआ था चोरी का मामला कैद

शामली थानाभवन। घर के बाहर बकरे के निकलते ही बाइक पर सवार दो चोरों ने दीनदहाड़े बकरे को चोरी कर लिया था। मामले मे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच प्रारम्भ कर दी थी। पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर एक चोर को बकरा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थानाभवन के नई घास मंडी निवासी शौकीन पुत्र जरीफ ने गत 12 दिसम्बर को थाने पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नई घास मंडी में कैल शिकारपुर रसीदगढ़ मार्ग पर अल्ट्रासाउंड सेंटर के बराबर में उसका घर है। 11 दिसंबर बुधवार करीब शाम 5 बजे उसका बकरा घर से बाहर निकल गया। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात चोरों ने उनके बकरे को उठा लिया। बाइक से दोनों चोर बकरे को लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच प्रारंभ कर दी थी पूरा मामला सीसीटीवी कम में कैद होने के कारण फुटेज में बाइक सवार दो लोग बकरा चोरी करते दिखाई दे रहे थे। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शुक्रवार को एक युवक आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी किया गया बकरा बरामद किया गया है पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सनोवर पुत्र अनवर निवासी खालापार किदवई नगर मुजफ्फरनगर बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ में दो युवक और चोरी में शामिल थे जिनमें से एक युवक रिकी कर रहा था जबकि दूसरा युवक बाइक पर ही सवार था। पुलिस ने दोनों फरार दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जांच प्रारंभ कर दिए। पुलिस टीम में एस आई  इंद्रसेन, एस आई सुशील कुमार, भगत सिंह भाटी, अमित कुमार आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki
8010884848

No comments:

Post a Comment