Advertisement

पुलिस ने दो बाइक चोरों को दो बाइक बरामद कर किया गिरफ्तार

थानाभवन। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि विगत 25 जुलाई को पीड़ित चन्द्रपाल सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम हरड़ फतेहपुर थाना थानाभवन जनपद शामली की मोटर साईकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने को लेकर थाने पर लिखित तहरीर दी गई थी। पीड़ित चन्द्रपाल सिंह की तहरीर के आधार पर थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। शनिवार को पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम ने संदिग्ध व्यक्ति,वाहन चैकिंग व चोरों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाने के आदेश दिये हुए थे। इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो वाहन चोरो शुभम पुत्र राजू निवासी ग्राम मनोहरपुरा थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर व सुमित पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम हसनपुर थाना झिंझाना जनपद शामली को चोरी की हुई मोटर साइकिल स्पलेण्डर DL 12 SA 2380 व घटना में इस्तेमाल
मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस UP 19 P 5921 दो मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया। आरोपित दोनों चोरों की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।आरोपित चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक इन्द्रसैन, हेड कॉस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह, हेड कॉस्टेबल हरवेन्द्र कुमार, कॉस्टेबल पंकज शामिल रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment