उत्तरप्रदेश: बहराइच में 20 वर्षीय मुस्लिम लड़की शीबा की 20 जुलाई को हत्या हुई। सिर, हाथ, कुछ उंगलियां गायब थीं। इस केस में शीबा का बॉयफ्रेंड अरुण और दोस्त कुलदीप पकड़े गए हैं।
धर्म अलग होने से दोनों की फैमिली राजी नहीं थी, लेकिन शीबा शादी की जिद पर अड़ी थी। इसलिए हत्या की।
शीबा की पहचान न हो, इसलिए आरोपियों ने उसका सिर अलग कर दिया। कपड़े भी उतार दिए। वो सब पानी में बहा दिए।
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment