उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप शामली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व पैरवी के क्रम में 01 अभियुक्त को चोरी के मामले में माननीय न्यायालय द्वारा सुनाई कारावास की सजा व अर्थदण्ड से दण्डित भी किया गयाः-
वर्ष 1999 में अभियुक्त अनवर पुत्र अब्बास निवासी मौहल्ला करमूखेड़ी थाना कोतवाली शामली जनपद शामली के विरुद्ध थाना कांधला पर मु0अ0सं0 256,309,321,328/1991 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किये गये थे ।