आज दिनांक 15.07.2024 को पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार चलाए गये मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी/बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा 01 मादक पदार्थ तस्कर को अवैध 10.62 ग्राम स्मैक व स्मैक में प्रयुक्त सफेद पदार्थ (कट) 850 ग्राम सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1.मौहम्मद कौशर पुत्र गुलाम नबी निवासी ग्राम गन्दराऊ थाना कैराना जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.अवैध 10.62 ग्राम स्मैक ।
2.स्मैक में प्रयुक्त सफेद पदार्थ (कट) 850 ग्राम ।
No comments:
Post a Comment