दरअसल आपको बता दे शामली जनपद के थानाभवन थाने पर देश मे नये कानून के लागू होते ही थाना परिसर में पुलिस ने जन जागरण अभियान के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन कर क्षेत्र के गणमान्य नागरिको को नये कानून के संदर्भ में विस्तार सें बताया थाना परिसर में आयोजित गोष्ठी में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया देश में कुछ नये कानून आज से लागू हो गये है आज से ही इनके अंतर्गत होने वाले अपराध अब नये कानूनों के अंतर्गत ही आयेगे तथा नये कानून के अंतर्गत ही मुकदमा लिखा जायेगा थाना प्रभारी ने नये लागू कानून के विषय में विस्तार से बताया इस अवसर पर नगर पचांयत संजय कुमार शर्मा पूर्व चेयरमैन, जलालाबाद अध्यक्ष जहीर मलिक, लाला लाज पत राय कन्या इण्टर कोलिज की प्रधानाचार्य डा० पूजा मलिक नगर पचांयत थाना भवन,जलालाबाद के सभासद,क्षेत्र के प्रधान,बी डी सी सदस्य व अनेक जिम्मेदार नागरिक मोजूद रहे। सलाम खाकी न्यूज थानाभवन, शामली, से पत्रकार पंकज उपाध्याय की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment