Advertisement

थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं में वांछित 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया हुआ सामान व नगदी बरामद बरामद

पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं में लिप्त 02 अभियुक्तगण पिन्टू व सागर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान व नगदी बरामद हुई है ।  गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के 02 अन्य साथियों कार्तिक व रोहित को दिनाँक 30.06.2024 को थाना आदर्श मण्डी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 
           ज्ञात हो कि दिनांक 17.06.2024 को वादी श्री सचिन वर्मा पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी मौहल्ला जाट कालोनी थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ने अज्ञात चोरों के विरुद्द घर से नकदी व अन्य सामान चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना आदर्श मण्डी पर व दिनांक 20.06.2024 को वादी श्रीमती छोटी देवी पत्नी श्री चन्द्रवीर सिंह निवासी मौहल्ला काकानगर थाना कोतवाली शामली ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध घर से नकदी व अन्य सामान चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर तहरीर दी थी । पीडितों की तहरीर के आधार पर थाना आदर्श मण्डी व थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किये गये थे । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी थाना आदर्श मण्डी व प्रभारी थाना कोतवाली को निर्देशित किया गया था । 
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1.पिन्टू पुत्र ओमबीर निवासी मौहल्ला दयानंदनगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
2.सागर पुत्र अजय निवासी बड़ीमाता मन्दिर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.चोरी की हुयी एक जोडी पायल सफेद धातू, एक चैन सफेद धातू, पहचान पत्र ।
2.नगदी 2,300/- रुपये ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 श्री पवन कुमार थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
2.है0का0 राहुल कुमार थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
3.है0का0 विकास पूनिया थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
4.का0 इरशाद थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।

No comments:

Post a Comment