शहीद के बड़े बेटे हिमांशु तोमर को पगड़ी बांधते राकेश टिकैत।
शहीद के बड़े बेटे हिमांशु तोमर को पगड़ी बांधी गई।
शहीद हवलदार रुपेन्द्र तोमर की रस्म पगड़ी में पहुंचें भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत
लोगो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बिडोली शामली। श्रीनगर के स्वर्ण कोट में शहीद हुए हवलदार रुपेन्द्र तोमर की रस्म पगड़ी पर पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा, भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित लोगो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमे शहीद के बड़े बेटे हिमांशु तोमर को पगड़ी बांधी गई। वहीं शौक सभा में सेना के जेसीओ संदीप ढाका ने शहीद हवलदार रुपेन्द्र तोमर की कार्यशैली का बखान करते हुए शहीद को सेना की ओर से श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को झिंझाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर जलालाबाद में शहीद हवलदार रुपेन्द्र तोमर की रस्म पगड़ी आयोजित की गई। जिसमे सुबह हवन यज्ञ कर शहीद की आत्मा को शांति पाठ किया गया। दोपहर एक बजे रस्म पगड़ी आचार्य बृजपाल सिंह द्वारा कराई गई। जिसमे शहीद के बड़े पुत्र हिमांशु तोमर को पगड़ी बांधी गई। जिसके बाद हिमांशु ने अपने ताऊ शौकिन्दर तोमर के सिर पर पगड़ी रखी दी। रस्म पगड़ी में आए पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी,भाजपा नेता अनिल चौहान, मृगांका सिंह, तेजेन्द्र निर्वाल, सतेन्द्र तोमर सहित नेताओं ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।वहीं सेना से जेसीओ संदीप ढाका ने भी शहीद रुपेन्द्र तोमर की कार्यशैली और बहादुरी का बखान करते हुए पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान द्वारा शहीद हवलदार रुपेन्द्र तोमर की याद में शहीद स्मारक बनवाने की मांग करते हुए गांव में पड़ी जमीन पर प्रस्ताव पास किया जायेगा। वहीं शहीद के नाम पर सड़क एवं गांव का मुख्य द्वार बनवाने का पहले ही प्रशासन से आश्वासन मिला चुका है। विदित हो एक सप्ताह पूर्व गांव बीबीपुर जलालाबाद निवासी हवलदार रुपेन्द्र तोमर श्रीनगर के स्वर्ण कोट में शहीद हो गया था जिसका पार्थिव शरीर रविवार को गांव पहुंचा था।जिसका अंतिम विदाई यात्रा के बाद सैन्य राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। रस्म पगड़ी में नेताओं सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। समझो भारत न्यूज झिंझाना, शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment