मेरठ थाना रेलवे रोड पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार। मेरठ क्षेत्राधिकारी कैन्ट मेरठ के कुशल नेतृत्व में थाना रेलवे रोड जनपद मेरठ पुलिस द्वारा दिनांक 16.10.2023 को चैकिंग करते हुए अभियुक्त राजेश उर्फ राजन पुत्र लक्ष्मण निवासी गोलाबढ, अम्बेडकर मूर्ति के पास, रोहटा रोड, थाना टी0पी0 नगर जनपद मेरठ को रामताल वाटिका से 20 कदम मकबरा की तरफ से मय एक काले रंग की मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट चेसिस नम्बर MBLHAW119MHKA3627 तथा इन्जन नम्बर HA11EVMHK78735 का साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना रेलवे रोड पर विधिक कार्यवाही की गयी है।
(मनीष सिंह संवादाता)
No comments:
Post a Comment