Advertisement

मेरठ थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा शातिर 04 चोर गिरफ्तार।

मेरठ थाना लाल कुर्ती पुलिस को

क्षेत्राधिकारी कैन्ट के निकट पर्येवेक्षण व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यवाही करते अभियुक्त 1-सुभाष पुत्र ईश्वर सिंह निवासी बृहमपुरी सुनारो की धर्मशाला मेरठ 2- नरेशपाल पुत्र राजपाल सिंह निवासी मोहकमपुर साई बाबा की गली टीपी नगर मेरठ 3- पकंज पुत्र सूरजपाल निवासी शिवपुरी फाटक गली न0 02 थाना टीपीनगर मेरठ 4-बिट्टू पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी आदर्श नगर कालोनी कस्बा थाना गढमुक्तेशवर जनपद हापुड के  विरुध वादी कुशल कुमार पुत्र रोताश सिंह निवसी 24 परिवहन पुरम रुडकी रोड मेरठ की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर दिनांक 15.10.23 को मु0अ0सं0 151/23 धारा 379/411 भादवि0 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा इन्डर्स टावर लिमिटेड कम्पनी का टावर नियर बच्चा पार्क कोटक महिन्द्रा बैंक के ऊपर लगे टावर से बैटरी चोरी करते हुए मौके पर पकडे जाना । अभियुक्तगण के विरूद्व थाना लालकुर्ती पर विधिक कार्यवाही की गयी है। मनीष सिंह संवादाता

#salamkhaki

8010884848

No comments:

Post a Comment