फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की चलती भट्टी, 41 बोतल नाजायज शराब, 300 लीटर लाहन बरामद
फतेहाबाद, 11 अप्रैल। थाना सदर टोहाना पुलिस ने भट्टी लगाकर नाजायज शराब निकालने वालों पर कार्यवाही करते हुऐ जमालपुर शेखां गांव मे एक व्यक्ति को नाजायज शराब व लाहन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर टोहाना मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम गस्त के दौरान जब रेलवे फाटक जमालपुर शेखां पहुंचे तो उसी दौरान गुप्त सूचना मिली की जमालपुर शेखां गांव मे एक व्यक्ति नाजायज शराब निकालने का काम करता है। आज वह लाहन से नाजायज शराब निकालने की फिराक मे है। इस सूचना पर पुलिस टीम गठीत कर मौके पर नियमानुसार छापामारी की तो वहा पर उपस्थित एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो एक प्लास्टिक कैनी मे 41 बोतल नाजायज शराब सहित वही पर रखे दो ड्रमों मे 300 लीटर लाहन बरामद हुआ। पुलिस ने लाहन व नाजायज शराब को कब्जा पुलिस मे लेकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment