*4 किलोग्राम सुल्फा/चरस सहित दो युवक काबू, 2 लाख 60 हजार रुपए भी बरामद।*
हिसार पुलिस को नशा निरोधक पुलिस टीम ने सुरेवाला चौक से नरवाना रोड़ पर नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 4 किलोग्राम चरस/सुल्फा सहित काबू किया। एएसआई शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान बस स्टैंड उकलाना मोजूद थी। उसी समय सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक दनोदा से सुरवाला चौक होते हुए उकलाना आयेगे। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के सुरेवाला चौक से नरवाना रोड़ पर नाका बंदी शुरू की। कुछ समय पश्चात नरवाना की तरफ एक मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया। जिस पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हे पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सहित काबू कर नाम पता पूछा तो मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम गांव दनोदा खुर्द निवासी अजीत उर्फ जीतू और पीछे बैठ व्यकित गांव मटोर, जिला कैथल निवासी मुनिम बताया। नियमनुसार बलजीत P.G.T .G.S.S.S दौलतपुर हिसार की मोजुदगी में तलाशी लेने पर अजीत उर्फ जीतू और मुनीम के कब्जे से मोटरसाइकिल पर रखे प्लास्टिक के कट्टे से चरस/सुल्फा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर कुल 4 किलोग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुआ। साथ ही तलाशी के दौरान 2 लाख 60 हजार रुपए भी बरामद हुए। बरामद चरस/सुल्फा, मोटरसाइकिल और धनराशि को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना उकलाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किए गए है। एएसआई शक्ति सिंह ने बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपी नशीले पदार्थो का व्यापार करते है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment