*सोनीपत का हिस्ट्रीशीटर निखिल हत्याकांड*
*बदमाशों ने किया युवक का अपहरण; थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया, पूछा-'भाई की हत्या में तेरे साथ कौन-कौन'*
सोनीपत में एक युवक का अपहरण कर बदमाशों ने थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। डंडों व लात घूसों से बुरी तरह से पीटा और बार बार पानी में भी डुबोया। बदमाश उससे हिस्ट्रीशीटर निखिल की हत्या से जुड़े सवाल पूछ रहे थे। उसे टयूबवैल पर बनी होदी में डाल दिया और पूछा कि निखिल की हत्या में उसके साथ कौन कौन थे। उसका शोर सुनकर कुछ लोग मौके पर पर पहुंचे तो वे उसे छोड़कर कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर मेहंदीपुर गांव निवासी निखिल की सोमवार को 13 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के साथ अब बदमाश भी अपने साथी की हत्या का बदला लेने के लिए खुलकर मैदान में आ गए हैं। इसके चलते गैंगवार की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि पुलिस इसको लेकर चौकस है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment