सी.आई.ए.सिरसा पुलिस ने किया 10,000/-रूपये का ईनामी उद्धघोषित अपराधी काबु:-
थाना औढां में 17 साल से भगोड़ा वांछित 1 आरोपी को आगरा से किया काबू-
सी.आई.ए.सिरसा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा0 अर्पित जैन के नेतृत्व में उद्धघोषित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए सी.आई.ए.सिरसा पुलिस टीम ASI महेन्द्र सिंह नं0 1258 व ASI सुखचैन सिंह नं0 121 के भरषक प्रयत्न से 17 साल से ईनामी घोषित आरोपी – अनूप सिंह पुत्र मिल्खा सिंह वासी गांव वादीयां थाना कोट भाई जिला श्री मुक्तसर साहिब पंजाब हाल क्वाटर नं0 6 गुरूद्वारा गुरू का ताल आगरा को काबु करने में सफलता हासिल की है ।
सन 2005 में उद्धघोषित आरोपी अनूप सिंह पुत्र मिल्खा सिंह वासी गांव वादीयां थाना कोट भाई जिला श्री मुक्तसर साहिब पंजाब ने अपने साथियों निशान सिंह पुत्र जगीर सिंह वासी वादीयां व मंजीत सिंह पुत्र किकर सिंह वासी वादीयां पंजाब व गुरनाम सिंह पुत्र भोला सिंह वासी किलीयां वाली ने मिलकर पिस्तोल की नोक पर PNB बैंक गांव चोरमार खेड़ा में बैंक कर्मचारियों को बन्दी बनाकर बैंक से 35,000/-रूपये की नगदी व मोबाईल वा गार्ड से राईफल लुट कर ले गए थे । जो मुकदमा नं0 02 दिनांक 17.01.2005 धारा 342,392,397,353,186 IPC व 25/54/59 ARMS ACT थाना औढां में दर्ज रजिस्टर किया गया था । जो काफी प्रयत्न के बावजुद अनूप सिंह उक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी जिसको सन 2007 में माननीय अदालत द्वारा उद्धघोषित अपराधी (भगोड़ा) कर दिया था । जिस पर दिनांक 18.10.2012 को माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा 10,000/-रूपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था जो 2005 के बाद कुछ समय आरोपी अनूप सिंह उक्त पटना साहिब गुरूद्वारा में रहा है तथा सन 2011 के बाद गुरूद्वारा गुरू का ताल आगरा में गुरू घर के अन्दर लंगर सेवा में लगा हुआ था तथा गुरू घर में ही रह रहा था ।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment