Advertisement

ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ओलावृष्टि से हुए किसानों के फसलों के नुकसान का जायजा

ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ओलावृष्टि से हुए किसानों के फसलों के नुकसान का जायजा लेंगे


ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ओलावृष्टि से हुए किसानों के फसलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए सुबह 08:00 बजे नकोड़ा,हिमतपुरा, जीवन नगर, संतनगर, दमदमा, धर्मपुरा, हारनी खुर्द, करीवाला, हरिपुरा, भड़ोलांवाली, बालासर, महमदपुरिया, कुस्सर, मैहना, खारिया, बुखारा,पीरखेड़ा, मोडांवाली, खुईयांनेपालपुर, कर्मगढ व साहुवाला गांव का दौरा करेंगे!

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment