ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ओलावृष्टि से हुए किसानों के फसलों के नुकसान का जायजा लेंगे
ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ओलावृष्टि से हुए किसानों के फसलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए सुबह 08:00 बजे नकोड़ा,हिमतपुरा, जीवन नगर, संतनगर, दमदमा, धर्मपुरा, हारनी खुर्द, करीवाला, हरिपुरा, भड़ोलांवाली, बालासर, महमदपुरिया, कुस्सर, मैहना, खारिया, बुखारा,पीरखेड़ा, मोडांवाली, खुईयांनेपालपुर, कर्मगढ व साहुवाला गांव का दौरा करेंगे!
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment