हरियाणा पुलिस को मिला राष्ट्रपति निशान
राष्ट्रपति की ओर से केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने हरियाणा पुलिस
को प्रदान किया राष्ट्रपति निशान
धाकड़ पुलिस को सर्वोच्च सम्मान
14 फ रवरी, 2023 मधुबन : केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने आज मधुबन
पुलिस अकादमी में हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति निशान प्रदान किया। इससे
पहले श्री शाह ने ध्वज को निशान के रूप में डीजीपी को सौपा। इस निशान को
पुलिसकर्मी अपनी वर्दी के बाएं बाजू पर लगा सकेंगे।
इस गरिमामयी व ऐतिहासिक मौके पर श्री अमित शाह ने कहा कि
यह मेरे लिए बहुत ही गौरव का पल है कि हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति निशान
सौंपने का गौरव मुझे मिला है। हरियाणा पुलिस को धाकड़ पुलिस बताते हुए
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यह बेसकीमती सम्मान हरियाणा पुलिस को दिया
जा रहा है। इस ऐतिहासिक निशान से गौरवांवित होने वाले 10 राज्य पुलिस
बलों में हरियाणा पुलिस का नाम भी जुड़ गया है। यह सम्मान पुलिस बल का ही
नहीं बल्कि जनसेवा का सम्मान है जिससे हरियाणा पुलिस 56 वर्षों से निरंतर
करती आ रही है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक हरियाणा सहित राज्य पुलिस बल के
सभी रेंकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान हरियाणा पुलिस के
शौर्य,संघर्ष, समर्पण, पेशेवर दक्षता व व्यवसायिकता एवं उच्च मानकों का
प्रमाणीकरण है।
उन्होंने आज ही के दिन पुलवामा में शहीद हुए केन्द्रीय
रिजर्व पुलिस बल के 40 अमर शहीदों को श्रदांजलि देते हुए कहा कि देश की
रक्षा करने वालें इन वीरों का नाम भारत के इतिहास में सवर्णिम अक्षरों
में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर 1966 को अस्तित्व में आए
हरियाणा प्रदेश में पुलिस बल की संख्या 12 हजार थी जो बढक़र 75 हजार
पहुंंच गई है। केन्द्रीय ऐजेंसियों से समन्वय बनाते हुए हरियाणा पुलिस ने
अंतर राज्यीय गिरोहों का सफाया करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
संगठित अपराध की रोकथाम के लिए 2018 में स्थापित स्पेशल टास्क फोर्स
कुख्यात गेंगस्टरों पर अंकुश लगाने में सक्षम होकर उभरा है।
प्रधानमंत्री के निर्देशन में आधुनिक तकनीक पर बल देते
हुए हरियाणा पुलिस ने 600 से अधिक गाडियों को आपातकालीन सेवाओं से जोड़ा
है, लगभग सभी तरह की लाईसेंसिंग प्रक्रिया ऑन-लाईन की है। साथ ही
प्रधानमंत्री के नशा मुक्त भारत के अभियान के संकल्प को भारत सरकार जीरो
टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए मूर्तरूप दे रही है। इसके अतिरिक्त राज्य में
स्थापित नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कसते
हुए कार्य कर रही है। उन्होंने हरियाणा की डायल 112 परियोजना की प्रसंशा
करते हुए कहा कि इसका औसतन रिस्पोन्स टाईम जो पहले 11 मिनट 36 सैकेंड था
उसे 8 मिनट 22 सैकेंड पर लेकर आए हैं जो देश में दूसरे स्थान पर है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्य पुलिस बल को बधाई देते हुए
कहा कि क्राईम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम के क्रियानवयन के
संबंध में हरियाणा पुलिस को सभी प्रमुख राज्य पुलिस बलों में प्रथम स्थान
से सम्मानित किया गया है साथ ही फोरेंसिक पिलर के तहत इटर ऑपरेबल
क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन की श्रेणी में देशभर
मे प्रथम स्थाप प्राप्त किया है।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा पुलिस के 56 वर्षों के गौरवशाली
इतिहास पर कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने
पुलिस के सभी रेंक को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति निशान से लोगों
में तीन शब्द सेवा सुरक्षा सहयोग केवल शब्द नहीं है बल्कि भावना का
प्रतीक है जिसके अनुरूप हरियाणा पुलिस जनसेवा में अग्रसर है। उन्होंने
कहा कि यह सम्मान मिलने से हरियाणा पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है
क्योंकि जिन विशेषताओं के कारण हमें यह मिला उन्हें हमें और आगे बढ़ाना
है।
No comments:
Post a Comment