मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरीशुदा 16 मोटर साईकिल बरामद:--
दिनांक 18 जनवरी,2023 करनाल
करनाल पुलिस की एंटी आटो थेफट टीम द्वारा दिनांक 17.01.2023 को मेरठ रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान चोरी की मोटर साईकिल सहित आरोपी..... मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद हसन वासी झींझोला, यु.पी. को गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई पुछताछ पर आरोपी ने बहुत सी मोटर साईकिल चोरी की वारदातों का खुलासा किया, जो पुलिस टीम ने आरोपी के बताए गए स्थान से सभी मोटर साईकिलों को बरामद किया। आरोपी के कब्जे से कुल 16 मोटर साईकिल बरामद हुई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आदिल नशे का आदि है और अपनी नशे की इच्छा को पूरा करने के लिए उसने पिछले तीन महिने में 16 मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। जिनमें से आरोपी द्वारा 12 मोटर साईकिल जिला करनाल क्षेत्र से व एक मोटर साईकिल जिला कुरूक्षेत्र के क्षेत्र से और 03 मोटर साईकिल यु.पी. के क्षेत्र से चोरी की हैं। करनाल की ज्यादातर मोटर साईकिल आरोपी ने पार्किंग एरिया से चोरी की हैं और यह उन मोटर साईकिलों को ही अपना निशाना बनाता था, जिनके या तो हैंडल का लाक नहीं होता था या जिनमें कोई भी चाबी लग जाती थी। वह ऐसी मोटर साईकिल जिनका हैंडल लाक न हो को थोड़ी दूर ले जाकर उसका स्विच निकालकर उसे फ्रि कर लेता था व लेकर फरार हो जाता था। आरोपी ने इन सभी वारदातों को पिछले तीन महीने में ही अंजाम दिया है और इन सभी के संबंध में पहले से ही संबंधीत थानों में मामले दर्ज हैं। उन्होंनें बताया कि आरोपी को आज दिनांक 18.01.2023 को माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment