Advertisement

*पंजाब सीमा के करीब पाकिस्तान चला रहा एक दर्जन ड्रोन ऑपरेटिंग सेंटर, तरनतारन हमले के बाद एजेंसियां सतर्क*

 *पंजाब सीमा के करीब पाकिस्तान चला रहा एक दर्जन ड्रोन ऑपरेटिंग सेंटर, तरनतारन हमले के बाद एजेंसियां सतर्क*


तरनतारन में थाने पर हमले के बाद केंद्रीय एजेंसियों ने सतर्क किया है कि पाकिस्तान से लगातार पंजाब में घातक हथियार व विस्फोटक सामग्री भेजी जाने की आशंका है। इन्हें ड्रोन के जरिये पंजाब में भेजने की तैयारी की जा रही है। खास बात यह है कि पाकिस्तान ने पंजाब की सरहद पर एक दर्जन के करीब ड्रोन ऑपरेटिंग सेंटर तैयार कर रखे हैं। 18 नवंबर को पाकिस्तान में ड्रोन की अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी के बाद चिंता अधिक बढ़ गई है क्योंकि इस प्रदर्शनी में काफी आधुनिक ड्रोन की झलक दिखाई गई। अब पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और रात्रिकालीन गश्त को बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय एजेंसियों की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में आतंकवाद को जिंदा करने की कोशिश में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई है। वह हर बार नया पैंतरा इस्तेमाल कर रही है। पंजाब में ड्रोन का इस्तेमाल अचानक बढ़ गया है। पाकिस्तान ड्रोन से पंजाब में विस्फोट और हथियारों की खेप भेज रहा है। पहले पंजाब से सटी सरहद पर पाकिस्तान छह ड्रोन ऑपरेटिंग सेंटर चला रहा था लेकिन अब इनकी संख्या दोगुना कर 12 कर दी गई है। हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के लिए आईएसआई चीन और तुर्की के आधुनिक ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।

No comments:

Post a Comment