Advertisement


 

भट्टूकलां पुलिस ने स्कूल में चोरी करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, नगदी बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 6 दिसम्बर। थाना भट्टूकलां पुलिस ने कार्यवाही करते गांव ढ़िगसरा के स्कूल मे चोरी  मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 



पकड़े गये आरोपी की पहचान रवि कुमार निवासी ढ़िगसरा को तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को लुदेशर चौक भट्टूकलां से गिरफ्तार कर उसके कब्जे नगदी बरामद की है। बता दें कि गांव ढ़िगसरा स्कूल मे कार्यरत रामचन्द्र निवासी किरढ़ान ने स्कूल मे चोरी होने बारे थाना भट्टूकलां में चोरी का मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूल का ताला तोड़कर उसमें रखे इनवर्टर व बैटरी चोरी कर ले गया है। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेज दिया है।


   सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


 


No comments:

Post a Comment