Advertisement


 

शहर फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी मामले मे आरोपी को शामिल जांच कर किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 6 दिसम्बर। शहर फतेहाबाद पुलिस ने बाइक चोरी मामाले में कार्यवाही कते हुए आरोपी को कल प्रोटक्सन वांरट पर लेकर शामिल जांच किया गया है। पुलिस ने चोरीशुदा बाइक को पहले ही बरामद कर लिया था। आरोपी की पहचान मुकेश कुमार निवासी एमपी रोही के तौर पर हुई है। 



 इस मामले मे एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने बाइक चोरी मामलों में कार्यवाही करते हुए मुकेश निवासी एमपीरोही को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 मोटरसाइकिल बरामद किए थे। जिसमे एमएम कालेज फतेहाबाद के बाहर से चोरी किया बाइक भी शामिल था।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment