गांव घुकांवाली में पूर्व सरपंच के घर से 32 तोला सोना,10 तोला चांदी व दो लाख की नगदी चोरी
गांव के चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
निकटवर्ती गांव घुकांवाली में शुक्रवार की रात को पूर्व सरपंच पवन कुमार पुत्र चानन राम के घर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। ओढ़ा पुलिस ने पवन कुमार की शिकायत पर उसी गांव के चार युवकों बबलु उर्फ लभू, अवतार सिंह, रवि कुमार व अजय के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि गत रात्रि पवन कुमार के घर की दीवार कूद कर चार युवक घर में घुसे और एक कमरे मे रखे पुराने संदूक का ताला खोलकर उसमें रखा 32 तोला सोना,10 तोला चांदी व दो लाख रूपए की नगदी चुरा कर फरार हो गए। पवन कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि 2 दिसम्बर की रात को करीब 10 बजे दोनों पति पत्नी सो गए। रात को चार युवक दीवार कूद कर मेरे घर में आए और हम दोनों को कोई नशीला पदार्थ सुधा दिया और मेरी कमीज में रखे 12 हजार रुपए निकाल लिए। उसके बाद खूंटी पर टंगी मेरी जैकट की जेब से चाबी निकाल कर एक कमरा खोला और संदूक में रखा सोना, चांदी व दो लाख रुपए चुरा कर चाबी मेरे सिरहाने रखकर फरार हो गए। मेरी नींद जब सुबह खुली तो सामान बिखरा पड़ा था मैने कमरा देखा तो सारा कीमती सामान गायब था। मुझे शक है कि गांव के चार युवकों ने चोरी की जो कि गांव से फरार है। बताया जाता है कि पूर्व सरपंच पवन कुमार व उनकी पत्नी दोनों अधेड़ उम्र के है और उनके दोनों बेटे बाहर रहते है। फिंगर प्रिंट्स की टीम ने मौके पर पहुंच कर निशान आदि लेकर तहकीकात शुरू कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment